विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकपा माले ने कलेक्ट्रेट गेट पर किया प्रदर्शन

राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा
उरई (जालौन)। भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने आज विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंच कर हंगामी प्रर्दशन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित चार सूत्रीय मांगपत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट किया।
एक्टू प्रांतीय उपाध्यक्ष का. रामसिंह चौधरी, अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष का. राजीव कुशवाहा, का. मुकेश मौर्य,का. प्रभूलाल पाल, रामदास पाल, का. रामप्रकाश, का. श्रीराम कुशवाहा, का. रामप्रताप भदौरिया सहित दर्जनों भाकपा माले कार्यकर्ताओं कलेक्ट्रेट गेट पर प्रर्दशन कर चार सूत्रीय मांगपत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट किया। इस दौरान का. रामसिंह ने कहा कि लगातार केंद्र सरकार की हठधर्मिता के चलते रेल, बैंक, बीमा, परिवहन और रक्षा जैसे देश को आत्मनिर्भर देश बनाने वाले सैनिकों के संसाधनों एवं देश की रक्षा करने वाले शस्त्र एवं प्लेन हेलीकॉप्टर और अन्य युद्धक सामग्री में एफडीआई लागू करने के अलावा अब कोल डिपो का निजीकरण-निगमीकरण कर देश के सार्वजनिक सेक्टऱों को कापोरेटों पूंजीपतियों को सौपकर 44 श्रम कानूनों के बदले 4 कानून पूजीपतियों के हित में बनाने के लिए समूचे प्रदेश के जनपदों विरोध प्रर्दशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उरई में पुलिसियां कहर उत्पीड़न के चलते आत्महत्या करने वाली नीशू के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा, एक नौकरी तथा दोषी लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जाये।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126