वीआईपी मूवमेंट के लिए खड़ी कार में आग लगी, फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद काबू पाया

स्थानीय लोगों ने सही समय पर पुलिस को सूचना दी
रोडवेज वर्कशाॅप के पीछे गैराज में दर्जनों लग्जरी कारें खड़ी रहती हैं
वाराणसी: कैंट स्थित रोडवेज के पास वर्कशाॅप के पीछे वीआईपी गाड़ियों के गैराज में शनिवार को आग लग गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रोडवेज चौकी पुलिस को दी। पुलिसकर्मियों ने फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया और आग पर काबू पाया। सामने के हिस्से में आग लगने की वजह से एक कार के दोनों टायरों में ब्लास्ट भी हुआ। फिलहाल, पास खड़ी कारों को कोई नुकसान नहीं हुआ।
चौकी इंचार्ज रिजवान बेग ने बताया कि खड़ी कार से धुआं निकलता देख लोगों ने सूचना दी। मौके पर देखा तो आग ने विकराल रूप ले लिया था। फायर बिग्रेड के फाइटरों ने पहुंच कर काबू पाया। यहां शहर में होने वाले वीआईपी मूवमेंट की बहुत-सी रिजर्व गाड़ियां खड़ी रहती हैं। स्थानीय निवासी मोहन ने बताया कई लग्जरी कार कैंपस में खड़ी थी। हवा अगर तेज चलती तो बड़ा नुकसान होता।
पुलिस के अनुसार, कौन-सी कार, कब आई, जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं। किसी शरारत की आशंका भी है। कार मालिक को भी बुलाया गया है। आग लगने की मुख्य वजह पता नहीं चल पाई है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126