वृक्षारोपण की तैयारियों को लेकर डीएम ने ली बैठक

उरई (जालौन)। आगामी 05 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण कराये जाने हेतु अब तक की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी डाॅ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी अंकेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसके सापेक्ष पौधों की उठान कल तक कर ली जाये। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ विभाग ऐसे है जो लक्ष्य के सापेक्ष बहुत कम पौधों की उठान की मांग किये है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभागीय अधिकारी वृक्षारोपण के दिन पौध रोपण की प्रगति की रिर्पोट प्रत्येक एक-एक घण्टे पर विभागीय कन्ट्रोल रूम पर उपलब्ध कराएंगे। जिससे वह शासन को सूचना प्रेषित कर सके। उन्होंने यह भी बताया कि जहां पर वृक्षारोपण किया जाना है उसकी भी सूची कार्यालय को उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उप कृषि निदेशक को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों को पांच-पांच वृक्ष लगाएंगे तथा उसकी देखभाल भी करेंगे। जिसके लिये वह किसानों को पौध उपलब्ध कराएंगे। जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित अधिकारियो से उनके द्वारा अब तक के कराये गये कार्यों की प्रगति की जानकारी की। तथा सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन विभागों को जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसके सापेक्ष उनको वृक्षारोपण किया जाना है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अल्पना बरतारिया, उपजिलाधिकारी सदर सत्येन्द्र सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।