वैश्य एकता परिषद के पदाधिकारियों ने नवागंतुक क्षेत्राधिकारी से की भेंट

उरई(जालौन): अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिला सहप्रभारी जितेंद्र कंथारिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल उरई नगर के नवनियुक्त क्षेत्राधिकारी श्री संतोष कुमार द्वितीय जी से शिष्टाचार भरी मुलाकात की तथा संगठन के पदाधिकारियो ने क्षेत्राधिकारी को बुके देकर एवं कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क भेंट कर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंन्दन किया. क्षेत्राधिकारी ने समस्त वैश्य बंधुओ को आश्वस्त कराया कि कभी भी किसी भी वैश्य बंधु का उत्पीड़न एवं शोषण नही होने दिया जायगा.अंत मे उन्होंने सभी पदाधिकारियो का आभार एवं धन्यबाद व्यक्त किया.इस मुलाकात के शुभ अवसर संगठन के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता जिला प्रभारी, सुरेश मिसुरिया (राजू के) जिला संरक्षक प्रमोद शिवहरे, बलवीर सोनी, पवन तीतबिलासी, जिला महामंत्री प्रदीप गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी संजीव सीपोल्ल्या, जिला संगठन मंत्री श्री जगदीश सोनी जी उपस्थित रहे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126