शक्ति गहोई को भाजपा जिलाध्यक्ष ने बनाया मीडिया प्रभारी

उरई (जालौन)। भारतीय जनता पार्टी में लगन और मेहनत के साथ काम करने वाले एवं गरीबों व असहाय लोगों की कोरोना काल में मदद करने के साथ ही हाईवे पर पहुंच कर प्रवासी मजदूरों को भोजन उपलब्ध करवाये जाने का सिला शक्ति गहोई को यह मिला कि भाजपा जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना ने शक्ति गहोई को भाजपा जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व सौप कर बड़ी जिम्मेदारी दी है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए नवनियुक्त भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शक्ति गहोई ने बताया कि
वह कोरोना काल में भाजपा नगर संयोजक तथा भाजपा जिला राहत शिविर प्रभारी प्रवासी मजदूर रहे और वर्तमान में जिला कार्य समिति सदस्य है इसके साथ ही भाजपा सेक्टर संयोजक तुलसीनगर वर्तमान में है। उन्होंने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना ने मुझे जो मीडिया प्रभारी का दायित्व सौपा है उसे निष्ठा और लगन के साथ निभाने की भरपूर कोशिश करेंगे साथ मीडिया में सामंजस्य बनाये जाने का काम करेंगे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126