शनिवार को कोतवाली कर्मचारी समेत कोरोना पांजीटिवो की संख्या में हुई तीन की पुष्टि

जालौन। नगर में चल रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की जांच मे शनिवार को तीन लोग कोरोना संक्रमित पाये गये।
उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे चल रही जांच मे कोतवाली के एक महिला मोहल्ला बापू सहाव तथा एक व्यक्ति व एक महिला निवासी आवास विकास समेत तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये। एसडीएम गुलाब सिंह ने नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील की कि मास्क लगाकर घर से निकले और सोशल दूरी बनाए रखें बेवजह घर से न निकले।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126