शराब पीने वालों को सरकार ने दिया तोहफा

लॉकडाउन में भी दवा के साथ खुली रही शराब की दुकानें
शराब व दवाओं की दुकानों पर नहीं दिखा लॉकडाउन का असर
उरई (जालौन)। शराब के शौकीन लोगों पर सरकार ने मेहरबानी दिखाते हुए आज शनिवार से रविवार तक लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों के साथ ही दवाओं की केवल दुकानें खुली रही जिन भीड़ रही मगर सोशल डिस्टेंसिंग की खुलकर धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी। जबकि लॉकडाउन के दौरान शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। इक्का-दुक्का ही जरूरत मंद लोग नजर आये लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद रहे। पुलिस प्रशासन के डर के आगे घरों से बाहर नहीं निकले। पुलिस प्रशासन ने भी लॉकडाउन के दौरान पूरी सख्ती दिखाई और हर चौराहे पर पुलिस फोर्स मौजूद रहा। इस दौरान बगैर मास्क लगाकर वाहन चलाने वालों के चालान तक किये गये। मगर दवा और दारू की दुकानों को लॉकडाउन के दौरान मुक्त रखा गया। जहां पर भीड़ भी रही मगर पुलिस प्रशासन ने इस ओर कोई गौर नहीं किया। यहां तक कोतवाली के ठीक सामने शराब के ठेके पर पीने वालों की भीड़ देखी गयी। इसके बाद भी कोई रोकने टोकने वाला नजर नहीं आया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126