शांतिशीत ग्रह के बड़े जिम्मेदार निकले कोरोना संक्रमित

शीतग्रह कर्मचारियों में मचा हड़कंप

उरई (जालौन)। कालपी रोड स्थित शांतिशीत ग्रह के दो जिम्मेदार अधिकारी कोरोना संक्रमित की चपेट में आ जाने से उसमें काम करने वाले कर्मचारियों में हड़कंप मचा देखा जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो शांतिशीत ग्रह में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं प्रतिदिन काम करने आती है जो ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करती है और न ही मुंह में मास्क का ही उपयोग करती है।
इसके बाद भी शांतिशीत ग्रह के मालिकों द्वारा इस ओर कोई गौर न किये जाने की बजह से शांतिशीत ग्रह कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। सूत्र तो यहां तक बताते है कि कोरोना काल के शुरुआत में जब केन्द्र की सरकार ने समूचे देश में लाँकडाउन जारी कर रखा था उस दौरान देश की सभी फैक्ट्री और प्रतिष्ठान बंद रहे मगर शांतिशीत ग्रह बंद नहीं हुआ तथा बराबर मजदूरों को बुलाकर काम करवाया जाता रहा है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126