शिकायतकर्ता का आरोप साजिश के तहत खंड विकास अधिकारी ने करवाया हमला

उरई (जालौन)। ग्राम पंचायत बावली विकासखंड कुठौंद में शिकायतकर्ता लवकेश सिंह ने खंड विकास अधिकारी को शिकायत पत्र शौचालय के संबंध में भ्रष्टाचार का आरोप में दिया था कि ग्राम प्रधान ने कमीशन लेकर सरकार के मानक अनुसार शौचालय न बनवाना तथ शौचालय के रुपयों के गमन करने की जांच की मांग की थी जिसमें खंड विकास अधिकारी संदीप यादव ने जांच का आश्वासन दिया था जिसकी जांच आज ग्राम पंचायत बावली में खंड विकास अधिकारी करने आए जिसमें शिकायतकर्ता लवकेश सिंह को बुलाया गया और इन लोगों की खंड विकास अधिकारी सहित पहले से ही प्लानिंग की थी कि शिकायतकर्ता को आज जान से मारने का प्लान पहले ही बनाया था क्योंकि खंड विकास अधिकारी बिना कोई कागज लिए ही जांच करने आ गए। जैसे ही शिकायतकर्ता पहुंचा तो बिना कागज के जांच अधिकारी जांच करने के लिए चल दिए और जांच करते करते संदीप यादव को खंड विकास अधिकारी गौशाला पर लेकर पहुंच गये जहां पर फेसबुक पर लाइव टेलीकास्ट चल रहा था उस पर कुछ शिकायतकर्ता ने बिंदुवार सवाल पूछे तो उस पर खंड विकास अधिकारी और अपनी प्लान के तहत ग्राम प्रधान और उनके साथियों के साथ शिकायतकर्ता लवकेश सिंह पर हमला करवा दिया जिसमें कि ग्रामीणों की मदद से कैसे भी लवकेश सिंह ने अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले और उसके बाद में थाने पर आकर अपनी लिखित में तहरीर दी अब देखना है कि क्या दबंग ग्राम प्रधान अजय दीक्षित और खंड विकास अधिकारी संदीप यादव व इनके अन्य साथियों पर कितनी कार्यवाही कानूनी हो सकती है लेकिन जिसका निष्पक्षता से वीडियो ऑनलाइन चल रहा था जिसमें किसी भी गवाह और सबूत की और आवश्यकता नहीं है।जबकि ग्राम प्रधान का सहयोग पहले से ही थाने में संरक्षण मिल रहा है क्योंकि इससे पहले पशु चिकित्सा अधिकारी को भी उन्होंने गाली-गलौज वार्ता की थी उसके बाद गांव के ही संजीव सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह की प्रार्थना पत्र थाने में पहुंचा था लेकिन पैसे के बल से थाने में कोई कार्यवाही नहीं हुई थी लेकिन इस बार कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है कि ईमानदार व्यक्ति लवकेश सिंह निष्पक्षता से भ्रष्टाचार की जांच करवाने पर तुले हुए हैं जबकि इससे पहले गांव के कोटेदार पर लवकेश सिंह की शिकायत पर कालाबाजारी का मुकदमा पंजीकृत करवाया था उसी के चलते यहां पर लवकेश सिंह के जान के दुश्मन बने हुए हैं ग्राम प्रधान व कोटेदार जिसका आज नजारा देखने को मिला है ।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126