शौचालय के चैम्बर साफ करने के नाम पर विधवा महिलाओं को ठगा

मामला लहारियापुरवा डूडा कालौनी का

उरई (जालौन)। शहर के मुहल्ला लहारियापुरवा डूडा कालौनी निवासी विधवा महिलाओं से शौचालय का होद साफ करने के नाम पर चंदे से जमा हुए पांच हजार रुपये लेकर गायब हुए ब्यक्ति को महिलाओं ने देर शाम कोतवाली के सामने पकड़ लिया और कोतवाली पुलिस को महिलाओं ने इस मामले की लिखित तहरीर दी इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की तो महिलाएं धोखाधड़ी करने वाले ब्यक्ति को पकड़ कर कोतवाली ले गयी।

इस सम्बंध में लहारियापुरवा डूडा कालौन निवासी महिला बबली पत्नी रज्जू, माण्डवी पत्नी रामू, मधू वर्मा पत्नी निहाल सिंह यह सभी महिलाएं विधवा है। इनका कहना है कि शौचालय का होद साफ करने के लिये तुलसीनगर निवासी बाल्मीकि समाज का एक युवक आया जिसने लेट्रीन का होद साफ करने के लिए पांच हजार रुपये मांगे जिसे रविवार को कालौनी के लोगों चंदा करके दे दिये तभी से वह लापता हो गया। जिसकी हम लोग खोज करते हुए कोतवाली के पास पहुंचे तो मिल गया जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी इसके बाद भी पुलिस ने घटना को नजर अंदाज कर दिया तो हम सभी कालौनी के रहने वाले लोगों ने उसे पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया अब देखना यह है कि पीड़ित विधवा महिलाओं को पुलिस से क्यां न्याय मिलता है यह तो समय ही बतायेगा।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126