शौचालय निर्माण देखने गए सचिव को आक्रोशित ग्रामीणों ने पीटा
उरई (जालौन)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए इस समय अधिकारी से लेकर कर्मचारी व बाबू भ्रष्टाचार में लिप्त हैं इसी का एक नजारा सामने आया है जहां पर जनपद जालौन के विकासखंड कदौरा के ग्राम पंचायत जकसिया के मजरा शारदा नगर में शौचालय निर्माण की हकीकत देखने गए सचिव के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी । योजना के तहत राशि लेने के बाद भी निर्माण नहीें कराने वाले दो लोगों ने कागजात फाड़ दिए अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह बीच – बचाव किया। सचिव ने थाने में दों लोगों के खिलाफ तहरीर दे दी हैं।
जकसिया ग्राम पंचायत के सचिव प्रभात कुमार मजरा शारदा नगर में लाभार्थियों के शौचालय निर्माण का निरीक्षण करने पहुचें थें। आरोप है कि गांव निवासी केदार पाल व भगवानदीन को निर्माण की पहली किस्त का छह हजार रूपया मिला चुका है। भौतिक सत्यापन में सचिव कों वहां पर कुछ नहीं मिला। उन्होंने पूछा कि काम क्यों नही शुरू करावाया गया है। इस पर उन दोनो ने जवाब दिया कि पूरे रुपये मिलने के बाद ही काम शुरू होगा। कुछ रुपए प्रधान व उनके अधिकारियों को देना होगा जिसके बाद ही शौचालय निर्माण शुरू होगा।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126