शौचालय निर्माण में मानकों की अनदेखी पर भड़के ग्रामीण

डीएम व सीडीओ से की लिखित शिकायत

उरई(जालौन)। डकोर विकासखंड के ग्राम नुनसाई में ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव की मिलीभगत से सामुदायिक शौचालय निर्माण में मानकों की धज्जियां उड़ाकर निर्माण कार्य कराये जाने की शिकायत जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से करते हुये निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। ताकि उसका लाभ ग्रामीणों को लंबे समय तक मिल सके। गांव में गुपचुप तरीके से शौचालय निर्माण की प्रक्रिया अपनाये जाने की जानकारी मिलते ही पहले से ही ग्रामीण लामबंद होकर उसका विरोध करना शुरू कर दिया था। उक्त मामले में एसडीएम ने पहले जिस जमीन पर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है उसकी लेखपाल से नाप कराने तक निर्माण कार्य बंद कराने के निर्देश कोटरा थाना पुलिस को दिये थे। लेकिन थाना पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से ध्यान नहीं दिया तो ग्रामीण गोपाल, श्रीराम, संजू आदि ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से करते हुये शौचालय निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुये निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126