श्रीराम मंदिर निर्माण भूमि पूजन पर कस्बा कुठौन्द के व्यापारियों ने 51 किलो बांटा प्रसाद

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष तरुण तिवारी के नेतृत्व में किया गया आयोजन
स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी तथा थाना प्रभारी भी रहे मौजूद

उरई (जालौन)। कुठौंद कस्बे में उरई औरैया मार्ग स्थित गहोई फैशन हाउस पर उरई से आए जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल तरुण तिवारी के नेतृत्व में एकत्र होकर कस्बा कुठौन्द के व्यापार मंडल अध्यक्ष पंडित राम आसरे शर्मा तथा कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता मनोज दुहौलिया दिनेश उर्फ पप्पू गुप्ता सुरेश गुप्ता भानु गुप्ता आरडी गुप्ता राघवेंद्र सिंह सेंगर दिलीप गुप्ता बजाज ऐजेंसी पवनगुप्ता लखन अशोक सुहाने एवं नगर कार्यकारिणी के द्वारा सभी राम भक्तों शाम 4:00 बजे गौरी फैशन हाउस पर आकर सालों के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी ग्राम वासियों को आमंत्रित भी किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंशन तथा मास्क पहनकर अयोध्या में रामलला मंदिर के भूमि पूजन के उपलक्ष में कार्यक्रम मनाया गया और बड़े कर्मठता एवं लगन से प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर कुठौन्द क्षेत्र के पत्रकारों को भी इस आयोजन में आमंत्रित किया गया जिसमें सभी पत्रकारों ने आकर अपना प्रचार प्रसार का योगदान दिया जिसमें हमारे व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित राम आसरे शर्मा तथा कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता सुरेश गुप्ता किराना स्टोर एवं मनोज दुहौलिया का 51 किलो प्रसाद वितरण ने विशेष योगदान रहा जिसकी तारीफ कुठौन्द क्षेत्र के लोगों ने की का काफी अरसे से हम लोग यह इंतजार कर रहे थे की राम जन्म भूमि अयोध्या में श्री राम लला का भव्य मंदिर का शिलान्यास कब होगा और कौन कराएगा यह तो मर्जी हमारे श्री राम की होगी की किस की अगुवाई में यह मंदिर निर्माण कराया जाएगा लेकिन आज हूं समय आ गया है 5 अगस्त 2020 हमारे लिए बहुत ही सब रही और इस कार्यक्रम में आरएसएस के प्रदेश पदाधिकारी अभिनव दीक्षित तथा भाजपा के मंडल अध्यक्ष अमित नीखरा तथा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पदाधिकारी जसवीर सिंह कुशवाहा इस आयोजन में शामिल रहे और इस आयोजन का विधिवत तरीके से श्री बालाजी महाराज की प्रतिमा को फूल मालाओं से समर्पित होकर हृदय से नमन करते हुए बड़े ही श्रद्धा भाव से भाव विभोर रहे और इस सभी कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम लगातार चालू हो गया जिसमें राम भक्त निकलने वाले वाहनों को रोक रोक कर प्रसाद वितरण कर रहे हैं यह नजारा देखने वाला है!

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126