संक्षिप्त खबरें …

बीएलओ ड्यूटी से हटाने की मांग
उरई(जालौन): शिक्षकों ने बीएलओ ड्यूटी लगाने का विरोध करते हुए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल तहसीलदार कर्मवीर सिंह से मिला और उन्हें ज्ञापन देकर बताया कि शासन के आदेशानुसार शिक्षकों की ड्यूटी केवल आवासीय जनगणना, आपदा राहत कार्य, संसद, विधानमंडल, स्थानीय निकाय चुनाव के अतिरिक्त किसी में नहीं लगाई जाएगी। इसके बावजूद बीएलओ ड्यूटी कराई जा रही है। उन्होंने शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग की। इस दौरान राजेश शुक्ला, अनुराग मिश्रा, अविनाश पांडेय, देवेंद्र यादव, मनीष गुप्ता, सिद्धगोपाल, निर्दोष द्विवेदी, गोपालकृष्ण, प्रदीप दीक्षित, सौरभ गुप्ता, अजीत, राघवेंद्र, दीपक आदि रहे।
धोखाधड़ी की रिपोर्ट
उरई(जालौन): कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर निवासी नरेंद्र बाबू ने गांव के ही वीर सिंह सहित दो लोगों पर धोखाधड़ी कर बैनामे के नाम पर 2 हजार रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया। मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज हो गई है ।
बाइक चोरी
उरई(जालौन):शहर की कालपी रोड स्थित मेडिकल कालेज के छात्रावास के बाहर से विनीत कुमार की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। बाइक चोरी को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
सिपाही के साथ अभद्रता करने पर मुकदमा दर्ज
उरई(जालौन): रामपुरा थाना क्षेत्र मे दो दिन पूर्व सिपाही से किये गये अभद्र व्यवहार को लेकर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। थाना रामपुरा में सिपाही के पद पर तैनात संदीप कुमार यादव व सिपाही विष्णु बीती 25 सितम्बर को किसी सरकारी कार्य से जा रहे थे। तभी राजा के पेट्रोल टैंक के सामने हिन्दू राष्ट्र पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह पुत्र देवेंद्र ठाकुर, दीपक ठाकुर पुत्र देवेन्द्र व छोटू पुत्र किशन स्वरूप निवासी रामपुरा उनसे उलझ गये। नेतागीरी के रौब में कुलदीप व उसके साथियों ने सिपाहियों की बर्दी को उतरवाने की धमकी देते हुए मारपीट पर आमादा हो गये। सिपाहियों ने पूरे प्रकरण की वीडियो रिकाॅर्डिंग कर रामपुरा प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा को दी। जिसके बाद इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की। इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने कहा कि आरोपियों की खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। जल्द ही इन लोगो को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी।
सन्दिग्धों के खिलाफ चला अभियान, दस गिरफ्तार
उरई(जालौन): पुलिस अधीक्षक डा.यशवीर सिंह के निर्देश पर पिछले कई दिनों से जिले में संदिग्धों व वांछितों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों से दस लोगों को गिरफ्तार किया है। रेंढ़र पुलिस ने कस्बे के बाहर से विनय कुमार निवासी खकसीस को 3१५ बोर के तमंचे व दो कारतूस के साथ पकड़ा। जबकि रेंढ़र पुलिस ने हीं ग्राम कुदारी से राजकुमार व नसीम खां निवासीगण ग्राम खकसीस को दो 3१५ बोर के तमंचे व तीन कारतूस के साथ पकड़ा। वहीं एट पुलिस ने बिरासनी चैराहा से सद्दाम हुसैन निवासी एरच झांसी को 1 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा। उरई पुलिस ने कुइया रोड से जयपाल सिंह निवासी ग्राम दहगवां को पकड़ा। इसके पास से पुलिस को 1 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। माधौगढ़ पुलिस ने तहसील तिराहे के पास संदिग्ध हालात में घूम रहे संतोष निवासी ग्राम डिकौली को पकड़ा। इसके पास से पुलिस को 15 क्वार्टर शराब मिली। उरई पुलिस ने ग्राम बोहदपुरा के पास से सुंदर निवासी कुकरगांव को एक चाकू के साथ पकड़ा। जबकि मोहल्ला राजेंद्र नगर से राजू निवासी उमरारखेड़ा को एक छुरी के साथ पकडा गया। मोक्ष धाम के पास संदिग्ध हालात में घूम रहे शैलेंद्र सिंह उर्फ शीलू निवासी उमरार खेड़ा को भी एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं चुर्खी रोड से कोमल सिंह निवासी मोहल्ला बघौरा को 2 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। सभी लोगों को थाने लाया गया और रिपोर्ट दर्ज की गई।
घर से लापता बृद्धा का रेलवे ट्रैक पर मिला शव
उरई(जालौन): एट थाना क्षेत्र मे घर से लापता महिला का शव रविवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर क्षतकृविक्षत हालत में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस पास के लोगों से महिला के शव की शिनाख्त करायी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एट थाना क्षेत्र के ग्राम विरगुवा खुर्द गांव के पास से गुजरी झाँसी कानपुर रेलवे ट्रैक पर कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसोब निवासनी सुमित्रा (5५) पत्नी बलराम अहिरवार शनिवार को घर से बिना बताए लापता हो गई। जब देर रात घर पर नहीं लौटी तो परिजनों ने आसपास ढूंढ़ने की बहुत कोशिश की। लेकिन उनका कोई अता पता नहीं लग सका। सुबह के वक्त रेलवे ट्रैक के किनारे महिला शव पड़ा हुआ देखा तो राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने महिला की शिनाख्त कराकर परिजनों सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि बिना बताए महिला घर से लापता हो गई थी। ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा था पति बाहर रहकर मजदूरी करता था। वहीं पुलिस का कहना है कि हो सकता है रात के अंधेरे में रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में महिला आ गई हो। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो घायल
उरई(जालौन): झाँसी कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक से जा रहे फूफाकृभतीजे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। राहगीरों ने मामले की सूचना हाइवे एम्बुलेंस को दी। सूचना पर पहुंची हाइवे एम्बुलेंस कर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत नाजुक होने पर डाक्टरों में झाँसी रेफर कर दिया।
कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घुसिया निवासी जगराम 40 वर्ष पुत्र मंगली रविवार को रिश्तेदारी में हुई गमी में हाइवे किनारे स्तिथ ग्राम भुआ गया हुआ था। जहां से वह अपने भतीजे धर्मेंद्र 26 वर्ष पुत्र रामप्रसाद निवासी भुआ को साथ लेकर वापस अपने गांव घुसिया जाने के लिए निकला। तभी वह जैसे ही हाइवे के ग्राम सोमई के समीप पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार फूफा भतीजे सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। वहाँ से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर पहुंची हाइवे एम्बुलेंस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें झाँसी रेफर कर दिया।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती को मिल रहे पांच हजार रुपये
कोरोना काल में भी महिलाओं के खाते में जा रही धनराशि
उरई(जालौन): पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य, संपूर्ण टीकाकरण और पोषण आहार के लिए संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जिले में निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर रही है। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में तीन किश्तों में पांच हजार रुपये दिए जाते हैं। कोरोना काल में प्रवासी महिलाओं को भी इस योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अल्पना बरतारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार गर्भ धारण करने वाली पात्र महिल्ंााओं का पंजीकरण के बाद राज्य सरकार द्वारा उनके बैंक खाते में डीबीटी सिस्टम के माध्यम से तीन किश्तों में पांच हजार रुपये दिए जाते हैं। आशा, एएनएम ऐसी महिलाओं के आवेदन कार्यालय में जमा करती है और उन्हें योजना का लाभ दिलाती है। योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक मिश्रा ने बताया कि योजना के अंतर्गत पहली किश्त के लिए आखिरी माहवारी के 15 दिन के भीतर गर्भवती महिला को आवेदन भरना होता है। तब उसके खाते में एक हजार रुपये डाल दिए जाते है। इसके बाद दूसरी किश्त के दो हजार रुपये कम से कम एक प्रेगनेंसी चेकअप के बाद 18 दिन के भीतर डाले जाते है और तीसरी किश्त के रुप में दो हजार रुपये बच्चे के जन्म पंजीकरण और ओपीवी, हैपेटाइटिस जैसे टीके लग जाने के बाद डाले जाते हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी योजना के तहत पात्रों को लाभ दिलाया गया है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126