संदिग्ध हालातों में युवती की मौत

उरई (जालौन): जनपद जालौन के कदौरा नगर क्षेत्र में ग्रामीणांचल में रात को युवती की हालत बिगडऩे पर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा युवती को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं परिजनों द्वारा बिना पोस्टमार्टम के शव को ग्राम ले जाकर जल प्रवाह कर दिया गया। युवती के द्वारा विषाक्त सेवन की चर्चा होती रही। थाना कदौरा क्षेत्र के ग्राम पंडौरा निवासी सोनी (21 वर्ष) पुत्री विश्वनाथ की सोमवार को रात तीन बजे अचानक गंभीर हालत में सीएचसी कदौरा ले जाया गया जहां डाक्टरों द्वारा शरीर नीला होने पर उसे देखकर मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजनों ने युवती के शव को आनन फानन में घर लाकर अंतिम संस्कार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक अज्ञात कारणों के चलते बीती रात युवती द्वारा विषाक्त सेवन कर लिया मामले में पुलिस द्वारा बताया गया कि उक्त मामले में कोई आपत्ति या शिकायत नहीं मिली है। किसी के द्वारा तहरीर दी जाती है तो जांच की जाएगी। फिलहाल युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। युवती की संदिग्ध मौत चर्चा का विषय बनी रही।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126