सटटा पर्ची सहित युवक गिरफतार

उरई (जालौन): जनपद के कालपी कोतवाली पुलिस ने सट्टा की पर्ची लेते हुए एक आरोपी धर दबोचा तो वहीं दूसरी ओर एक वांछित आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
मिली जानकारी के मुताबिक कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह व पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह के निर्देशन में पास्को एक्ट का आरोपी जोल्हूपुर मोड़ से उपनिरीक्षक देवेंद्र दीक्षित द्वारा गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी ओर मोहल्ला कागजीपुरा में सट्टा की पर्ची लेते हुए संतू पुत्र माताप्रशाद को पांच सौ तीस रुपए, मोबाइल व पर्ची के साथ उपनिरीक्षक कमल किशोर व राजीव यादव ने गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126