सट्टा माफियाओं से सांठगांठ रखने वाले डिप्टीगंज चौकी इंचार्ज को एसपी ने किया निलंबित

जुआ और सट्टे मे लिप्त पुलिस तथा धंधेबाजों मे खलवली
उरई (जालौन): तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने सटटा माफियाओं, जुआ माफियाओं को संरक्षण देने वाले पुलिस के दरोगाओं व सिपाहियों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। जिसके तहत सट्टा माफियाओ से सांठगांठ रखने बाले डिप्टीगंज चौकी उरई के एसआई सन्तराम कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा जालौन कोतवाली पुलिस भी एक्शन के मूड में आई कोतवाली प्रभारी रमेश चंद्र मिश्रा ने सभी स्टाफ को सट्टे के साथ चरम भी बेचने का अबैध कार्य करने वाले माफियाओ को भी को बीन बीन कर पकड़ने के सख्त आदेश दिये है। पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह द्वारा की गयी इस कार्यवाही से जहां पुलिस विभाग में हड़कंप मचा देखा जा रहा है तो वहीं शहर के सट्टा माफियाओं और जुआ माफियाओं में भी एसपी के खौफ का मंजर नजर आने लगा है।