सड़क पार कर रहे बाइक सवारों को डंपर ने मारी टक्कर, दो की मौत
theyoungadmin September 21, 2020
कानपुर: नौबस्ता की गल्ला मंडी के पास डंपर ने सड़क पार कर रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों को मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुटी है.
इस दौरान गल्ला मंडी के पास रोड क्रॉस करने के दौरान बिधनू की ओर से आ रहे तेज रफ्तार गिट्टी से लदे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी. डंपर की चपेट में आने से बाइक चला रहे हंसपुरम निवासी सनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं अविनाश को मामूली चोटें आईं. अविनाश ने दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी दी.
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल विशाल को ऑटो से तुरंत हैलट के लिए भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं नौबस्ता चौकी पुलिस ने डंपर को रोका, लेकिन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. थाना प्रभारी नौबस्ता कुंज बिहारी मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल चालक का पता लगाया जा रहा है.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126