सदर विधायक क्षेत्रवासियों को देगे विकास की कई सौगात

अब साकार होगा केद्रीय विद्यालय की स्थापना का सपना
उरई(जालौन): जिले में केद्रीय विद्यालय का सपना शीघ्र ही साकार हो सकता है । सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने इसका बीडा उठाया है और अपनी कोशिशों में वे काफी हद तक मंजिल के करीब तक पहुंच गये हैं।
सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा अपने कार्यकाल में उरई विधान सभा क्षेत्र में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित करने के संकल्प के साथ कार्य कर रहे हैं। शहर के आस पास केंद्रीय विद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव काफी पुराना है जो अभी तक इसके लिए जमीन की व्यवस्था के लिए इच्छा शक्ति न दिखाई जाने से मूर्तरूप नही ले सका है पर वर्तमान सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने सुदृढ पैरवी की तो स्थितियां बदल गयी हैं।
जिलाधिकारी डाॅ मन्नान अख्तर ने सदर विधायक को जमीन की व्यवस्था का मजबूत भरोसा दिलाया है । केद्रीयं विद्यालय की स्थापना से प्रतिभाशाली बच्चों को निशुल्क उत्कृष्ट शिक्षा की व्यवस्था हो सकेगी ।
इसी क्रम में एट में नई नगर पंचायत के सृृजन के बाद सदर विधायक ने पिरौना में भी नगर पंचायत के गठन की पीगे आगे बढा दी है। उन्होने कहा कि शासन में उनके प्रस्ताव को समर्थन मिल गया है और इसकी औपचारिकतायें आगे बढ रही हैं ।
विधायक ने बताया कि सप्ताह में एक दिन जालौन और एक दिन एट में जन संपर्क के लिए उपस्थित रहने का फैसला मुफीद साबित हो रहा है । इससे पूरे विधान सभा क्षेत्र के लोगों से विकास के लिए संतत संवाद की सहूलियत हुई है । लोगों के सार्थक सुझाव इसमें मिलते है जिससे विकास गतिमान रहेगा । बुजुर्गो के सम्मान की अभिनव योजना के तहत विधायक ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के कार्यकर्ताओं की सूची विधान सभा क्षेंत्र के बूथ संगठनों से मागी है ताकि इन वरिष्ठों का एक एक छडी भेट कर अभिनंदन किया जा सके ।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126