सन्दिग्ध हालातों मे कदौरा नगर मे नाबालिग किशोरी की फांसी लगा लेने से मौत

उरई (जालौन): जनपद के कदौरा नगर में नाबालिग बेटी ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को कमरे में बंद करके फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अलसुबह परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों द्वारा मृतका को मंदबुद्धि बताया गया।
नगर कदौरा के मोहल्ला सिद्धार्थ नगर निवासी शिवकुमार उर्फ पप्पू की नाबालिग पुत्री आकांक्षा (14 वर्ष) का शव उसके घर कमरे में पंखे के कुंदे से झूलता मिला जिसे देख परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले में पप्पू द्वारा बताया गया कि उसकी कोई बेटी न होने पर अपने ललपुरा निवासी साढू की बेटी आकांक्षा को दो वर्ष की उम्र में गोद ले लिया था तब से वह उसी के घर में बतौर पुत्री की तरह रह रही रही थी। शनिवार की रात वह कमरे में सोने के लिए गई। सुबह न जागने पर परिजनों द्वारा दरवाजा खुलवाया गया तो अंदर से भी कोई आवाज नहीं आई। खिडक़ी से झांककर देखा तो किशोरी का शव पंखे के कुंदे से फांसी पर झूल रहा था जिसे देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर उपनिरीक्षक संजय पाल पहुंचे और शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों द्वारा मृतका को मंदबुद्धि बताया गया। वहीं मृतका के जन्मदाता माता पिता को भी सूचना दी गई। आकांक्षा की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। निरीक्षक जितेंद्र सिंह द्वारा कहा गया कि किशोरी द्वारा सुसाइड किया गया जिसके मंदबुद्धि होने की लिखित जानकारी परिजनों द्वारा दी गई।