सपाजनों ने केक काटकर मनाया सपा संस्थापक मुलायम यादव का 83वां जन्मदिन

उरई (जालौन)। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 83वां जन्म दिवस मौजूद सपाजनों ने केक काटकर मनाया और उनकी लम्बी उम्र की कामना की। इस मौके पर वक्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के बताए गये रास्ते पर चलने की शपथ ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता नबाब सिंह यादव जिलाध्यक्ष ने की उरई-जालौन विधानसभा से प्रवलदावेदार कैप्टन रमाशंकर सिंह, माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रवलदावेदार अशोक कुमार राठौर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र यादव मौखरी, पूर्व नगर अध्यक्ष शफीकुर्रहमान कश्फी, विजय निस्वा, देवेंद्र यादव, जमालुद्दीन पप्पू, दयाशंकर वर्मा, विनोद चतुर्वेदी सहित दर्जनों सपाजन मौजूद रहे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126