सपा की जिला स्तरीय बैठक में हुई चुनाव पर हुई चर्चा

मजबूत बूथ एवं मतदाता बढ़ाये जाने पर दिया जोर

उरई (जालौन)। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय इकलासपुरा रोड़ पर सपा की जिला स्तरीय बैठक सपा जिलाध्यक्ष नबाब सिंह यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सपा की मासिक जिला स्तरीय बैठक में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को मजबूती के साथ लड़ने के लिए विस्तार से चर्चा की गयी। इस साथ ही सपा जिलाध्यक्ष नबाब सिंह यादव ने उपस्थित पार्टीजनों से बूथ को मजबूत बनाने के कहा साथ ही मतदाता सूचियों में 18 वर्ष की उम्र सीमा पार कर चुके लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने की जोरदारी के साथ बात कही। बैठक के दौरान मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं और बात को जोरदारी के साथ रखा। जिनकी समस्याओं को गंभीरता के साथ सपा जिलाध्यक्ष ने सुना तथा निराकरण का आश्वासन भी दिया। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा, ब्लाक प्रमुख कदौरा विजय निस्वा, जमालुद्दीन पप्पू, हाजी सोहराब खां, शिवराम कुशवाहा, नगर अध्यक्ष वेदप्रकाश यादव, अनुरुद्ध द्विवेदी, प्रताप यादव बजरिया, महेश विश्वकर्मा, माधौगढ़ विधानसभा से प्रवलदावेदार अशोक राठौर सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126