उरई(जालौन)।समाजवादी पार्टी जालौन इकाई की जिला स्तरीय मासिक बैठक 11 नवम्बर बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे पार्टी कार्यालय उरई में होगी। उक्त आशय की जानकारी सपा जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने दी। उन्होंने पार्टी के सभी जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, विधानसभा,नगर, ब्लाक अध्यक्षों व सम्बद्ध संगठनों के अध्यक्षों, विधानसभा चुनाव आवेदकों, बरिष्ठ नेताओं से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समयानुसार अपनी टीम के साथ बैठक में उपस्थित हों। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से विशेष अनुरोध किया कि समय का विशेष ध्यान रखें।बैठक निर्धारित समय पर शुरू हो जायेगी।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.