सपा की शान थे एस आर एस बाबू जी- नवाब सिंह

सपाइयों ने निधन पर जताया शोक
उरई: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नवाव सिंह यादव की अध्यक्षता में पार्टी के जिला कार्यालय में एक शोक सभा हुई जिसमें समाजवादी पार्टी के एम एल सी एवं राष्ट्रीय कार्यालय के प्रमुख एस आर एस यादव (बाबू जी) के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई। शोकसभा में पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह दादी, पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा,जिला उपाध्यक्ष अतर सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष जमालुददीन, पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष महेश चन्द्र विश्वकर्मा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जीवन प्रताप बाल्मीकि, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मांडवी निरंजन, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष फरहतउल्ला, भानु वर्मा,कय्यूम करीमी, पिछड़ा वर्ग के जिला महासचिव कमलेश राठौर, गणेश दत्त गिरि,इमरान उल्ला, जितेन्द विश्वकर्मा, शिवम ओझा रिनिया, प्रियांशु पटेल आदि समाजवादी नेताओ ने बाबू जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक संवेदना व्यक्त करते हुये जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने कहा कि बाबू जी बहुतहीमधुरभाषी ,लगनशील, निष्ठावान तथा समाजवादी पार्टी की शान थे आज उनके निधन से समाजवादी पार्टी की कभी पूर्ण न होने बाली क्षति हुई है। अंत में सभी उपस्थित समाजवादियों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति और दुखी परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126