पूर्व विधायक श्याद अली ने कहा कि प्रो. ओझा प्रायोजित कर वक्ताओं से खुद को प्रत्याशी साबित करा रहे थे। वह इसका विरोध करने लगे तो प्रो. ओझा उनके संबोधन के दौरान पास आकर विवाद करने लगे। इन लोगों ने उन्हें नीचे उतार दिया और उनके बेटे से भी धक्कामुक्की की। प्रो. ओझा के समर्थकों ने असलहे भी लहराए। टिकट के एक अन्य दावेदार पूर्व प्रत्याशी शकील अहमद ने कहा कि पूर्व विधायक के संबोधन के दौरान पूर्व मंत्री व उनके समर्थक भिड़ गए और मारपीट करने लगे।
पूर्व मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा ने कहा कि उन्होंने किसी से मारपीट नहीं की। न ही किसी को गाली दी है। एक गीत गाने वाले ने उनके संदर्भ में कुछ इशारा कर दिया तो पूर्व विधायक को उस बाहरी व्यक्ति को अपमानित नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कोई मारपीट नहीं की है। जबकि मौके पर मौजूद पार्टी जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी ने कहा कि कार्यकर्ताओं में उत्साह अधिक होने की वजह से विवाद गया। इसे फिर से साथ बैठकर सुलझा लिया जाएगा।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126