सपा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्र का किया भ्रमण

अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनेगी प्रदेश में अगली सरकार-जीवन बाल्मीकि
उरई (जालौन)। डकोर विकास खण्ड के ग्राम भुआ, कपासी, गिरथान, बड़ागांव सहित अन्य ग्रामों में पहुंच कर समाजवादी पार्टी अनूसूचित जाति के जिलाध्यक्ष जीवन बाल्मीकि के नेतृत्व में सभी सपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर सपा मुखिया अखिलेश यादव की नीतियों को जनजन तक पहुंचाने का काम किया साथ ही 21 सितंबर को होने वाले भाजपा के खिलाफ आंदोलन में अधिक से अधिक संख्यां भाग लेने की अपील की।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126