सपा प्रगतिशील लोहिया ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में किया प्रर्दशन

राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा

उरई (जालौन): समाजवादी पार्टी प्रगतिशील लोहिया के विष्णुपाल सिंह नन्नू राजा बुंदेलखंड प्रभारी एवं संगठन के जिलाध्यक्ष लाखन सिंह कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर केंद्र व प्रदेश भाजपा सरकार के विरोध में प्रर्दशन करते हुए राज्यपाल को सम्बोधित 11 सूत्रीय मांगपत्र सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से संजय यादव जिला उपाध्यक्ष, विशाल यादव, मदन यादव, स्वतंत्र श्रीवास्तव, रोहन यादव, मोहित यादव, अनुज यादव, अनुज गौतम, वीरसिंह बघेल जिला महासचिव, अमर सिंह यादव कालपी महासचिव, फूलसिंह पाल सचिव, अजीत यादव जिलाध्यक्ष युव जनसभा, भीमसिंह यादव जिला महासचिव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में लिखा है कि समूचे देश में व प्रदेश में कोरोना महामारी बीमारी के चलते जिला असपतालो व मेडिकल कालेजों में डाक्टरों की नियुक्ति की जाये जिससे आम जनता का उपचार ठीक से हो सके।बिजली के मूल्य की अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी को तत्काल कम किया जाये जिससे आम जनता को राहत मिल सके। इस साथ ही आवारा पशुओं की बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है जिसकी बजह से किसानों की फसल नष्ट हो रही है साथ ही सड़क दुघर्टनाएं भी बढ़ रही है जिसकी तत्काल समुचित ब्यवस्था करके रोका जाये जिससे आम जनमानस की जनहानि व आवारा पशुओं की जान की रक्षा की जा सके। संगठन के नेताओं अन्य समस्याओं से सम्बंधित 13 सूत्रीय मांगपत्र राज्यपाल को भेज कर समस्याओं को हल किये जाने की मांग उठाई है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126