सपा प्रबुद्ध सम्मेलन में कैप्टन रमाशंकर सिंह ने प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा का किया स्वागत

अभिषेक मिश्रा को समाजवादी पगड़ी और तलवार भेंट कर किया सम्मान

उरई (जालौन)। उरई-जालौन विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम उरगांव में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित विशाल प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आये प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा को उरई-जालौन विधानसभा से प्रवलदावेदार कैप्टन रमाशंकर सिंह ने मंच पर समाजवादी पगड़ी एवं तलवार भेंट कर सम्मानित किया। उक्त सपा प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन सपा नेता दीपू त्रिपाठी के द्वारा किया गया। जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेशीय नेताओं ने भाग लिया। सपा प्रबुद्ध सम्मेलन में आये मुख्य वक्तों ने कहा कि जो दल ब्राह्मण समाज का सम्मान करेगा समाज उस दल के साथ खड़ा दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हर समय ब्राह्मण समाज का सम्मान किया है यहीं कारण है कि आज ब्राह्मण समाज सपा की नीतियों से प्रभावित होकर जुड़ता जा रहा है। जबकि भाजपा, बसपा और कांग्रेस ने ब्राह्मण समाज को ठगने का काम किया है। वक्ताओं ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा की बहुमत वाली सरकार सपा मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126