इसके अलावा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने संतकबीरनगर का भी दौरा किया. शिवपाल यादव ने कहा कि साढ़े 4 साल के कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है. जनता को जागरूक करने के लिए ये परिवर्तन रथ यात्रा निकाली गई है.
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सरकार बनने से पहले युवाओं को रोजगार देने की बात की थी. किसानों की आय दोगुनी करने की बात की थी, लेकिन सभी वादे जुमले साबित हुए. किसान धान बेचने के लिए क्रय केंद्रों का चक्कर लगा रहे हैं, तो वहीं गन्ना बेचकर किसान भुगतान का इंतजार कर रहे हैं. नौजवानों और किसानों को मौजूदा सरकार सिर्फ धोखा दे रही है. 2020 के विधानसभा चुनाव में लोग बीजेपी को जवाब देंगे.
वहीं गोरखपुर में शिवपाल यादव ने कहा कि विदेश से काला धन प्रधानमंत्री मोदी नहीं ला पाए. गंगा मां ने उन्हें बुलाया था, लेकिन गंगा मां की गंदगी को मोदी साफ नहीं कर पाए. योगी सरकार अपराध और अपराधियों को खत्म करने की बात करती है, लेकिन उनके सरकार में वर्दी वाले ही गुंडे बन गए हैं. गोरखपुर में पुलिसकर्मी व्यापारियों की पीट-पीटकर हत्या कर दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आगरा और कासगंज में पुलिस की कस्टडी में मौत हो रही है और व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है. बीजेपी की सरकार में विधायक और सांसद की भी जिलाधिकारी और एसपी नहीं सुनते हैं. शिवपाल के रथ यात्रा की वजह से पैडलेगंज चौराहे पर जाम लग गया और करीब आधे घंटे तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. चंपा देवी पार्क की जनसभा को शिवपाल के बेटे आदित्य प्रताप यादव ने भी संबोधित किया.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126