सपा सरकार बनने पर होगा समस्याओं का निराकरण-जीवन बाल्मीकि

सपा मुखिया के आह्वान पर ग्रामीणों को वितरित किए पत्रक
उरई(जालौन): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति, जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जीवन प्रताप वाल्मीकि के नेतृत्व में प्रकोष्ठ की टीम ने आज उरई-जालौन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम- कुकरगांव,रूरा मल्लू एवं गायर आदि गांवों में घर-घर जाकर आवाहन पत्र बांटने का काम किया तथा समाजवादी पार्टी की जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। साथ ही किसानों,नौजवानों एवं दलितों की समस्याओं को सुना। प्रकोष्ठ केजिलाध्यक्ष जीवन बाल्मीकि ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आगामी वर्ष 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर आप सभी लोगों की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र से शीघ्र किया जायेगा। इस दौरान प्रकोष्ठ के जिला सचिव आलोकमहान, सत्यप्रकाशफौजी ,राहुलमाथुर,नीरजपाल,संतरामकैथेरी,दीपक एवंअखिलेश सोनकर आदि मौजूद रहे।