सपा से प्रवलदावेदार कैप्टन रमाशंकर ने क्षेत्र में भ्रमण किया तेज

घर-घर, गांव-गांव पहुंच कर रहे सहयोग की अपील

गांव में पहुंचते ही उमड़ने लगती आम जनता की भीड़

गांवों में पहुंच कर लोगों समझा रहे अखिलेश यादव की नीतियों को

उरई (जालौन)। उरई-जालौन विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रवलदावेदार कैप्टन रमाशंकर सिंह ने विधानसभा चुनाव से काफी पहले अपनी जमीन को तैयार करना तेजी के साथ शुरू कर दिया है। कैप्टन रमाशंकर सिंह का मनना है कि मैदान में उतरने के पहले क्षेत्रीय जनता से जुड़ना और सम्पर्क बनाना ही चुनाव के दौरान काम आता है वैसे तो टिकट मिलने के बाद हर दल का प्रत्याशी जनता के बीच में पहुंचता है जिसका फायदा ऐन वक्त पर नहीं मिलता है यहीं कारण है कि वह चुनाव से पहले ही आम जनता से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं को सुन रहे है साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव की नीतियों को आम जनता की चौपाल लगा कर बखान करते हुए देखे जा रहे। इसी के चलते उरई-जालौन विधानसभा सीट से सपा के प्रवलदावेदार कैप्टन रमाशंकर सिंह ने गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ मिलकर विधानसभा क्षेत्र के गांव करमेर, बरदर, रिरुआ, बम्होरी, कुकरगांव, सुढार आदि में पहुंच कर मतदाताओं से सम्पर्क किया और गांव चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं को भी गंभीरता के साथ सुना। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से अनीस श्रीवास, रामलखन श्रीवास, अनूप श्रीवास, राहुल श्रीवास, मूलचंद श्रीवास, धर्मदास फौजी, केशव, सियाप्रकाश रिरुआ, भोगीलाल, जयसिंह, रामसिंह राजपूत, हरिश्चन्द्र राजपूत, गगन सिंह राजपूत, किशुनलाल चौधरी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126