समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर गरीबों को पहुंचाई राहत

उरई(जालौन)। जनपद के समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने आज शनिवार को कालपी कोतवाली जा पहुंचे जहां पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल वर्मा के अलावा प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस के कर्मचारियों के साथ मिलकर कस्बा कालपी के गरीब और मजलूम लोगों को बुला कर खाद्य सामग्री वितरित की। जिसके तहत गरीबों और असहाय लोगों को आटा, दाल, चावल, सब्जी, तेल आदि खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करवाई जिसे पाकर गरीबों के चेहरे खिले हुए दिखाई दिये। जिन लोगों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया उनमें रुबीना, चंदा, सुखदी, सबीना सहित दर्जनों गरीब महिलाएं और पुरुष शामिल रहे। कमालुद्दीन अंसारी, चांद, साविर अंसारी, सलीम अंसारी, अलीम सर, आसिफ अंसारी सहित आदि गणमान्य लोग इस मौके पर मौजूद रहे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126