उरई (जालौन)। माधौगढ़ नगर पंचायत में स्थित जलकल विभाग कार्यालय के आगे सविता समाज के वरिष्ठ नेता शोभाराम याज्ञिक के आवास पर वरिष्ठ समाजसेवी एडवोकेट अखिलेश कुमार सविता वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि समाज के एक जुटता के साथ राजनैतिक भागेदारी भी करनी है । राजनैतिक भागेदारी के बिना समाज पूरी तरह से पिछलग्गू और अति पिछडता जा रहा है । समाज के सभी बच्चों को शिक्षा के साथ साथ व्यावसायिक शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो इसे ग्रहण कर लेता है वह शेर की भांति दहाड़ता है । उन्होंने एक सवाल के जबाव में कहा कि सविता समाज इस बार हर हाल में अपनी गिनती करके बता देगा कि हमारी भी संख्या है और हमारी भी समस्या है । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सविता समाज रणनीति तय करते हुए एक बड़ी सी बैठक बुलाकर राजनैतिक चर्चा करेगा । वहीं जल्द ही समाज के द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन मेधावियों का सम्मान समारोह समाज के वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं का के मान हेतु एक बड़ा सा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा । एडवोकेट राजकुमार याज्ञिक ने कहा कि सविता समाज किसी भी सूरत में पिछलग्गू राजनीति नहीं करेगा । सविता समाज को सम्मान चाहिए । उन्होंने कहा कि जल्द सविता बड़े सम्मान समारोह का आयोजन जिलास्तरीय करेगा । उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रमों में प्रदेश और देश के समाज के नेताओं को बुलाया जाएगा वहीं समाज को भागीदारी दिलाने के लिए सविता समाज एकजुट होगा । इस मौके पर केदारनाथ याज्ञिक सर्वेश कुमार सविता वरुण सविता नरेश याज्ञिक जितेंद्र कुमार सविता सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.