समूचे बुंदेलखंड में पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरएलडी से जोड़ने का काम करेंगे-संतराम कुशवाहा

उरई(जालौन)। राष्ट्रीय लोकदल पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं माधौगढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक संतराम कुशवाहा ने एक अनौपचारिक भेंट वार्ता के दौरान कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उन्हें प्रदेश पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष बनाकर जो जिम्मेदारी सौपी है उसे पूरी लगन और निष्ठा के साथ निभाने का काम किया जायेगा साथ बुंदेलखंड के सभी जनपदों में भ्रमण कर पिछड़ी जातियों के लोगों को जोड़ कर पार्टी के घोषणा पत्र को विस्तार से समझाया जायेगा और उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम किया जायेगा। राष्ट्रीय लोकदल पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक संतराम कुशवाहा ने बताया कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए वह एक सप्ताह बाद बुंदेलखंड के झांसी जनपद का भ्रमण अपनी टीम के साथ करेंगे। जिसकी शुरुआत झांसी जनपद की गरौठा विधानसभा से की जायेगी इसके उपरांत बबीना, मऊरानीपुर, ललितपुर का भ्रमण कर पिछड़े समाज के लोगों की चौपाल लगाकर संगठन के घोषणा पत्र से अवगत कराकर उन्हें संगठन से जोड़ने का काम किया जायेगा।उन्होंने बताया कि इसके बाद राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र यादव के नेतृत्व में बांदा, हमीरपुर, महोबा आदि जनपदों का भ्रमण कर पिछड़ी जाति के लोगों को संगठन से जोड़ा जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि बसपा से जुड़े पिछड़े समाज के लोगों को तोड़कर राष्ट्रीय लोकदल से जोड़ने का काम कर दिखायेंगे। उन्होंने दावा किया कि वह अपने समाज का 80 प्रतिशत वोट राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन प्रत्याशियों को डलवाने का काम समूचे उत्तर प्रदेश में करेंगे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126