सरकारी जमीन खरीद पर भाजपा नेता सहित 8 पर मुकदमा

रामपुर: जिले के सिविल लाइंस थाने में रोडवेज के सामने हाईवे किनारे खाली पड़ी जमीन खरीदने और बेचने को लेकर भाजपा नेता सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. इस मामले में सब रजिस्टार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

जिले के कोतवाली सिविल लाइंस थाना क्षेत्र रोडवेज के सामने हाईवे किनारे रामपुर फिलिंग स्टेशन है. जहां एक खाली जमीन पड़ी है. जिसमें 1 जनवरी 2020 को 206 मीटर जमीन बेची गई थी. बाद में इसकी शिकायत प्रशासन को मिली जिसके बाद जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट से इस मामले की जांच कराई. जिसमें पाया गया की यह जमीन सरकारी है और इसमें कुछ जमीन बेच दी गई है. जबकि कुछ पर पेट्रोल पंप स्वामी ने कब्जा कर लिया है. जिसमें उसने जमीन में अपने परिवार के नाम दर्ज करा लिए हैं.

जांच में यह भी पाया गया कि जमीन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजीव मांगलिक ने खरीदी है. जमीन के खरीदार विक्रेता और सरकारी जमीन का बैनामा करने के मामले में सब रजिस्ट्रार को भी नामजद किया गया है. इस मामले में लेखपाल सत्येंद्र शर्मा की ओर से कोतवाली सिविल लाइंस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. जिसमें तहसील सदर के सब रजिस्ट्रार और भाजपा नेता सहित आठ लोगों के खिलाफ कोतवाली सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज किया गया है.

जिन 8 लोगों के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है उसमें सब रजिस्ट्रार, भाजपा नेता राजीव मांगलिक, अतुल कपूर, सोनू अग्रवाल, राहिला तहजीब, अबीर हुसैन, अनम हुसैन, अहमद हुसैन तहजीब हुसैन. इन सब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126