पुलिस केपीएल को बंद करने को दबाव बना रही थी लेकिन हजारो युवाओं के दबाव मे झुकी- सुदामा दीक्षित
यदि केपीएल को रोकने की कोशिश हुई तो कालपी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव मे केपीएल यात्रा लेकर जाऊंगा
आज दोपहर केपीएल बंद कराने गोविन्द नरायन तिवारी स्टेडियम पहुंची पुलिस, हजारो युवा खिलाडियो का विरोध झेलना पडा
आटा(जालौन): सत्ता आती है जाती है लेकिन खेल में राजनीति ही होना चाहिए ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के उत्थान के लिए खेले जा रहे केपीएल को रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस को सत्ता के इतने दबाव में काम नहीं करना चाहिए | यह बात सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा विधायक मनोज कुमार पांडे ने कही वह आज आटा में गोविंद नारायण तिवारी स्टेडियम में कालपी प्रीमियर लीग ( के पी एल ) के उदघाटन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे| श्री पांडे ने कहा कि वह सपा की दो दो सरकारों में मंत्री रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी यह नहीं देखा कि सपा शासन में युवाओं के खेल खेल के किसी कार्यक्रम में सपा सरकार ने अधिकारियों पर दबाव बनाकर कोई खेल रुकवाने का काम किया हो| श्री पांडे ने कहा जिस तरह से सुदामा दीक्षित ने कालपी विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव के युवाओं को कि खेल प्रतिभा को निखारने के लिए इतने बड़े स्तर पर केपीएल का आयोजन किया है ऐसा आयोजन उन्होंने आज तक पूरे प्रदेश में कहीं नहीं देखा इसलिए इसलिए अच्छा होता कि ऐसे अद्भुत कार्यक्रम में जिलाधिकारी और एसपी भी आते और युवा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते उन्होंने कहा यह खेल का आयोजन सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के 83 वे जन्मदिवस पर हो रहा है इसलिए भी शासन और प्रशासन को इसमें सहयोग करना चाहिए उन्होंने कहा केपीएल को रुकवाने के लिए जो पुलिस और प्रशासन ने दबाव बनाया है वे उस की घोर निंदा करते हैं| इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक वह पूर्व ब्लाक प्रमुख तथा वरिष्ठ सपा नेता सुदामा दीक्षित ने कहा की इस कार्यक्रम को राजनीत से जोड़कर न देखा जाए यह कालपी विधानसभा क्षेत्र के 300 गांव के युवाओं की क्रिकेट टीम का आयोजन है जैसे केपीएल के माध्यम से किया जा रहा है उन्होंने कहा की बे आगे घोषणा करते हैं कि यह गोविंद नारायण स्टेडियम खिलाड़ियों को समर्पित रहेगा| श्री दीक्षित ने कहा के उन्होंने और क्षीर सागर परिवार ने 200 गरीब बच्चों को जो बोल दिया है उसका नाम अपनत्व है | इन सभी गरीब बच्चो को फीस ,बस्ता ,डेृस की पूरी सहायता की जाती | इसलियेवो ये घोषणा करते है कि वे कॎलपी के इन गाॗमीण खिलाडियो के हर संघर्ष मे साथ रहूंगा| श्री दीक्षित ने कहा कि यदि इसके बाद भी पुलिस पॗशासन ने यदि के पी एल को रोकने की कोशिश की तो फिर वे कालपी विधान सभा क्षेत्र के300 अधिक गावो मे पॗत्येक गांव की केपीएएल की टीम के साथ केपीएल यात्रा शुरूकर देगे |और उन्हे यह सच्चाई बताएगे की किस पॗकार सत्तारूढ दल के जनपॗतिनिधियो के इशारे पर पुलिस पॗशासन गांव गांवके हजारो खिलाडियो का भविष्य चौपट करना चाहताहै |इसके पूर्व सपा के राष्टीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने मोबाईल से के पी एल कीसफलता केलिए तथा आयोजन के लिए सोदामा दीक्षित को शुभामनाऐ दी| इसके मुख्य अतिथि पाण्डेय नेसपा जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव पूर्व मंत्री दयाशंकर वर्मा ,पूर विधायक विनोद चतुर्वेदी , सपा पूर्व पॗदेश सचिव पॗदीप दीक्षित सपा के वरिष्ठ नेता अशोक राठौर, महेन्दॗ कठेरिया सपा महिला की जिला अध्यक्ष मांडवी निरंजन |सुरेन्दॗ मोखरी शफीकुर्हमान कश्फी,माजिद खान,शीलू गौतम गुलाब जाटव वीरून्द यादव, वीवेक यादव ,अतर सि़ह राठौर,आमीन खान,महेश दुवेदी सर आशीष चतुर्वेदी देवेन्दॗ पाण्डेचौधरी धीरेन्दॗयादव ,धीरेन्दॗअगॗवाल ने सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की83 वी वर्ष गांठ 30 किलो का केक काट कर उनकी लम्बी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की ईश्वर से प्रार्थना की| इसअसर उपरोक्त नेताओ ने भी विचारव्यक्त किए | इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने सससंसॕकृत महा विधालय केवटुको वैदिक मंत्रो के बीच दीप पॗज्वलित किया| जब सभी धर्मो हिन्दू ,मुस्लिम , बौध , सिक्ख के11 धर्म गुरुओ ने गोविंद नरायण तिवारी के स्टेडियम की डे नाइट के पी एल मैचो के लिए फ्लड लाइट का एक साथ बटन दबाकर के पी एल विधिवत उदघाटन किया | बटन दबाते ही स्टेडियम दूधिया रोशनी से नहा गया इस अवसर आयोजक सुदॎमा दीक्षित धनेकहाकि कलजब तीन और पोलो की फ्ल्ड लाइट जल जायेगी |तो यह स्टेडिम कानपुर के गीॗन पार्क से होड लेने लगेगा |इसपर देर तक तालिया गूंजती रही | इसके बाद के पी एल कमेटी के संयोजक डा राकेश दुवेदी के निर्देश न पत्रकारो एवं अधिवक्ताओ की टीमो के बीच किकेॗट का 5 – पांच ओवरो का शो मैच भी हुआ|
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.