सरकार की उपेक्षा के चलते बुंदेलखंड का किसान भीषण समस्याओं से जूझ रहा- शिवनारायण

उरई (जालौन)। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय शहीद भवन अजनारी रोड़ पर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड के किसानों के सामने बिक्राल समस्याएं है जैसे कि बुंदेलखंड का किसान अन्ना जानवरों से काफी अहत है यहां का किसान दिन में तो फसल की रखवाली कर लेता है मगर रात्रि के समय आवारा जानवरों के झुण्ड खेतों में घुसकर फसलों को तबाह कर देते है। इसके साथ ही किसानों को फसलों में लगाने के लिए यूरिया खाद की किल्लत झेलनी पड़ रही है सहकारी समितियों पर खाद नहीं है अगर समय रहते किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध नहीं करवाई गयी तो किसानों की खेत में खड़ी फसलें तबाह होने से कोई नहीं बचा सकता है। उन्होंने कहा कि वैसे भी बुंदेलखंड का किसान पिछले कई वर्षो से सूखा, ओलावृष्टि और बाढ़ जैसी दैवीय आपदाओं की मार झेल रहा है इसके बाद भी केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार बुंदेलखंड के किसानों के हित में कोई कदम नहीं उठा रही है। इस मौके पर प्रमुख रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा, राजेश मिश्रा, जिला महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी दीपाशु समाधिया, सिद्धार्थ दिवोलिया, जिला उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी डा. नत्थू सिंह सेंगर, धीरेंद्र शुक्ला जिलाध्यक्ष सेवादल, महिला नेत्री शकुंतला पटेल सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126