सरकार के विरोध में हुए प्रर्दशन में छात्रसभा के शादाब ने निभाई भागीदारी
उरई (जालौन)। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के आवाहन पर भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध हंगामी धरना प्रर्दशन के दौरान जिला मुख्यालय उरई तहसील व्यापी धरने के दौरान समाजवादी छात्रसभा के जिला महासचिव एवं जनपद जालौन के क्रन्तिकारी युवा नेता शादाब अली ने वर्तमान सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला गया। धरना प्रर्दशन के दौरान प्रमुख रूप से अकील अंसारी, अजहर मंसूरी, भारत रायकवार, अकरम मंसूरी, फैजल खान, सलमान सहित दर्जनों की संख्या में समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126