सरकार द्वारा लाये जा रहे नये कानून के विरोध चौथे दिन बंद रही गल्ला मण्डी

सरकार की दोहरी नीति का विरोध जारी रहेगा-प्रदीप माहेश्वरी

उरई(जालौन): सरकार की दोहरी नीति के विरोध में आज गुरुवार को भी गल्ला मण्डी बंद रखकर गल्ला ब्यापारियों ने विरोध दर्ज करवाया और एकजुट होकर बैठक की।
उरई गल्ला ब्यापार सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप महेश्वरी के नेतृत्व में अजय कुमार गुप्ता, बृजकिशोर राजपूत, राजेंद्र सिपोलिया, देवेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार राजपूत, मनोज कालपी, रवीन्द्र सिंह करमेर, देवेंद्र कुमार बीजापुर, आशीष सेठ जैसारी, छोटे इटौदिया, अरविंद चिकासी, अजय लिखोटिया, रामप्रकाश खरका, उदय सिंह टिमरों आदि ब्यापारियों ने आज चौथे दिन सरकार की दोहरी नीति के विरोध में गल्ला मण्डी बंद रखी और बैठक की। इस दौरान गल्ला मण्डी अध्यक्ष प्रदीप माहेश्वरी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा एक देश में एक कानून के तहत मण्डियों के मण्डी शुल्क में छूट दी गयी है और मण्डियों के अंदर 2,1,2 प्रतिशत मण्डी शुल्क लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मण्डियां किसानों के हितों के लिए बनाई गयी थी न कि सरकार की कमाई का जरिया अगर मण्डियों के अंदर शुल्क लिया जाता है तो बाहर भी लगना चाहिए अगर छूट है तो दोनों जगह समान होना चाहिए। उन्होंने बताया कि मण्डियों के बंद होने की स्थिति में लाखों ब्यापारी उनके सहायक एवं कर्मचारी बेरोजगार हो जायेंगे साथ ही करोड़ों मजदूरों के पास कोई काम नहीं रह पायेगा।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126