ससुराल में बिगड़ैल दूल्हे राजा का किया पुलिस ने स्वागत

पवन याज्ञिक
कोंच(जालौन): सर्किल के कैलिया थाने के उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने मंगलबार को ग्राम ऊंचा गांव में राधे श्याम पुत्र रटट्टी निवासी ग्राम ककरौली थाना नदीगांव द्वारा अपने ससुराल ऊंचागांव आया हुआ था। तभी उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी व ससुर के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगा। किसी ने इसकी खबर पुलिस को कर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी में चालान कर दिया है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126