ससुर की नाराजगी पुत्रवधू को पड़ेगी भारी

बहू बसपा से तो ससुर राष्ट्रीय लोक दल के टिकट से लड़ सकते चुनाव

उरई (जालौन)। बहुजन समाज पार्टी के द्वारा कुछ ही समय पहले जालौन की विधानसभा माधौगढ़ से रहे पूर्व विधायक संतराम कुशवाहा की पुत्रवधू को अधिकृत किया गया। राजनीति के मायने राजनीति करने के बाद पता चलते हैं। माधौगढ़ में अगर राजनीति को समझना है तो कुशवाहा समाज की नब्ज को टटोलना होगा। क्योंकि इस समाज का बोट कई भागों में बट चुका है। कुशवाहा समाज के अलावा माधौगढ़ में निर्णायक के तौर पर ब्राह्मण वर्ग का वोट जिस पार्टी के प्रत्याशी को जाता है, उसी की विजय निश्चत हो जाती है। लेकिन बसपा ने देर न करते हुए पूर्व में रहे विधायक सन्तराम कुशवाहा की पुत्रबधू को प्रत्याशी बना दिया। संतराम कुशवाह जो कि पूर्व में विधायक थे उनकी समाज के अलावा अन्य समाज में अच्छी पकड़ मानी जाती है लेकिन आज पारिवारिक कलह के चलते पूर्व विधायक को हाशिए पर रख पुत्रवधू ने अकेले ही अपना रास्ता बना लिया। उन्हीं के नाम का उपयोग कर पुत्रवधू ने आगे का रास्ता तय करने का मन बनाया। यह तो साफ जाहिर है जो पुत्रवधू अपने ससुर की इज्जत नहीं कर सकती तो वह समाज व अन्य समाज को बदल पाएंगी।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126