ससुर दामाद की सड़क हादसे में मौत

उरई (जालौन)। डकोर थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम जैसारी मोड़ के पास तेजगति से आ रहे लोडर के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार ससुर व दमाद दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को एम्बुलेंस के जरिये जिला अस्पताल लेकर आये जहां पर डाक्टरो ने ससुर को मृत घोषित कर दिया जबकि दमाद की झांसी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम जैसारी मोड़ पर बाइक से घर लौट रहे ससुर व दामाद को सामने से आ रहे लोडर ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल एंबुलेंस से पहुंचाया। जहां ससुर को मृत घोषित कर दिया। जबकि इलाज के दौरान दामाद ने भी दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। डकोर थाना क्षेत्र के जैसारीकला मोड़ के पास नरेश 38 वर्ष पुत्र घमंडी प्रजापति निवासी बिशनपुरा रोंन थाना भिंड मध्य प्रदेश अपने ससुर रामप्रकाश 60 वर्ष पुत्र बिदोली देवरी थाना लहार भिंड के साथ अपनी रिश्तेदारी हमीरपुर से बुधवार की सुबह करीब 11:00 बजे बाइक से लौट रहे थे।
जब उनकी बाइक डकोर थाना क्षेत्र के जैसारी मोड़ के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे लोडर चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126