उरई। भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के पूर्व सहायक प्रबन्धक प्रेम पाठक की पत्नी का बैग अज्ञात चोर उस समय चुरा ले गया, जब वह अपने घर का शटर गिरा कर स्नान कर रहीं थीं। घटना के तत्काल बाद कोतवाली पुलिस को प्रेम पाठक ने इसकी सूचना दी लेकिन चोर अभी तक नहीं पकड़ा गया। यंग भारत को जानकारी देते हुए पूर्व सहायक प्रबन्धक प्रेम पाठक व उनकी पत्नी मृदुला पाठक ने बताया कि बीती 6 जुलाई को प्रातः 5 बजे नगर के कालपी रोड स्थित अपने निवास पाठक टावर में अपने मकान का शटर गिराकर वे बाथरूम में नहा रहीं थीं। तभी अज्ञात चोर शटर के नीचे से घुस आया और बाथरूम के बाहर रखा उनका बैग लेकर फरार हो गया। इस बैग में चालीस हजार रुपए नकद, एक सोने के जंजीर लगभग एक तोला तथा दो मोबाइल फोन जिनकी कुल कीमत बीस हजार है। इस तरह से अज्ञात चोर लगभग एक लाख रुपए कीमत का नगदी तथा सामान चुरा ले गया। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद श्री पाठक एसपी डा0 सतीष कुमार से मिले और उन्हें पूरी बात बताई। एसपी सतीष कुमार ने नव नियुक्त कोतवाल जेपी पाल को चोरों को पकड़ने के कड़े निर्देष दिए। इसके बाद कोतवाल पुलिस दल के साथ पूर्व प्रबंधक पाठक के घर आए, घटना स्थल देखा और सीसीटीवी फुटेज मांगे ताकि उसके माध्यम से अज्ञात चोर को पकड़ा जा सके।