उरई (जालौन)।सहारा इंडिया संस्थान के दर्जनों अभिकर्ताओं ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को भेंट किया। ज्ञापन भेंट करने वाले सहारा इंडिया संस्थान के अभिकर्ता गोपाल गुप्ता, मनीष कुमार, जितेन्द्र कुमार, नवीन कुशवाहा, रामकुमार प्रजापति, रामकिशोर प्रजापति, परवेज खान, मनीष त्रिपाठी, लवकुश त्रिपाठी आदि ने बताया कि इस भारत देश की बड़ी संस्था है जब देश के 135 करोड़ जनता की बात आती है तो उसमें से कई लाखों की रोजी रोटी का एक मात्र साधन सहारा इंडिया है, लेकिन विगत वर्ष 2012 से चल रहे सहारा-सेबी विवाद के कारण सहारा के क्षेत्रीय और कार्यालय कार्यकर्ताओं को तमाम आर्थिक एवं सामाजिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों में पूंजी निवेश एवं बचत का तरीका देकर आर्थिक रूप से मजबूत बनाया। सहारा समूह देश का एक बड़ा कॉरपोरेट व्यावसायिक घराना है, लेकिन सहारा-सेबी प्रकरण के चलते परेशानियों के दौर से गुजर रहा है। कहा जाता है, प्रत्येक समस्या का समाधान है और जबकि समस्या से बहुत बड़ा समूह प्रभावित हो रहा है तो समस्या की गंभीरता पर ध्यान देना अति आवश्यक हो जाता है। उन्होंने बताया कि कोरोना की इस वैश्विक महामारी में आज पूरा देश की मार से जूझ रहा है। ऐसी स्थिति में य इस मुद्दे को अतिशीघ्र सुलझाकर भुगतान जमाकर्ताओं और कार्य कर्ताओं को प्रदान कराया जाता है तो यहा के लिए एक बहुत ही बड़ा विकास पूर्ण सहयोग साबित होगा। पूरा राष्ट्र आपके इस उपकार के लिए स कृतज्ञ और ऋणी रहेगा।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.