सांप के काटने से किसान की मौत
उरई(जालौन): डकोर कोतवाली के ग्राम खरका में खेत की रखवाली करने गए किसान को सांप ने काट लिया। उपचार के लिए झांसी ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई। गुरुवार की सुबह ग्राम खरका निवासी किशन लाल (49 वर्ष) पुत्र अमृत लाल गुरुवार की सुबह खेत में फसल की रखवाली करने गया था जहां उसको सर्प ने काट लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल ले गए जहां से चिकित्सक ने उसे मेडिकल कालेज झांसी रिफर कर दिया। झांसी ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126