सात वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी करने वाला नाना गिरफ्तार

वाराणसी: जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के एक गांव से बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आयी है. गांव में एक सात साल की बच्ची के साथ उसका सगा नाना ही छेड़खानी करने लगा. इस मामले में पुलिस ने आरोपी नाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बड़ागांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक विधवा की सात वर्षीय बेटी को घर में अकेला देख नाना उसके साथ छेड़खानी करने लगा. संयोग अच्छा था कि उसी समय बच्ची की मां मौके पर पहुंच गयी. उसकी मां कुछ करती, तब तक नाना वहां से फरार हो गया. इस मामले में बच्ची की मां ने मंगलवार को सायंकाल बड़ागांव थाने में आरोपी के विरूद्ध छेड़खानी सहित पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था.
मुकदमा दर्ज कर बड़ागांव पुलिस आरोपी नाना की तलाश कर रही थी. इस बीच सूचना मिली कि बालिका के साथ छेड़खानी करने का आरोपी नाना बसनी तिराहे पर मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है. इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा होती रही.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126