साड़ की टक्कर से बाइक सवार जख्मी

मामला महिला थाने के सामने का

उरई (जालौन)। शहर के अंदर अन्ना जानवरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शहर की ऐसी कोई जगह नहीं है जहां पर अन्ना जानवर विचरण करते हुए न देखे जाये। इसके के बाद भी नगर पालिका परिषद इन अन्ना जानवरों के विचरण पर लगाम लगाने में न काम होती नजर आ रही है यहीं बजह है कि सड़कों और गलियों में घूमने वाले जानवरों का शिकार आम लोग या फिर बाइक सवार आये दिन होते जा रहे है। इसी तरह का मामला आज शहर के रामनगर स्थित
महिला थाने के पास का देखने को मिला है जहां पर एक बाइक सवार को सांड ने मारी जोरदार टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक चालक को लाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उसकी हालत चिंता जनक बताई जा रही है। आखिर कब खत्म होगा अन्ना जानवरों का आतंक जिला प्रशासन क्यों नहीं ले रहा है अभी तक कोई सुध नहीं ले रहा है और दुघर्टना पर दुघर्टनाएं आये दिन हो जा रही है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126