इतना ही नहीं इस पूरे मामले पर सिंगर के बैंड ‘ब्रास अगेंस्ट’ ने भी माफी मांगी है। बैंड ने अपने एक बयान में लिखा कि सोफिया बहुत ज्यादा उत्साहित हो गई थीं, इसकी हम लोगों ने उम्मीद भी नहीं की थी। आप लोग दोबारा हमारे शो में ऐसा नहीं देखेंगे, ये पूरी घटना अप्रत्याशित थी। हालांकि माफी मांगने के बाद भी यह मामला सुर्खियों में छाया हुआ है। लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126