सिंगर ने किया फैन के चेहरे पर पेशाब, बवाल होने पर मांगी माफी

यंग भारत ब्यूरो
अपने चहेते कलाकार को देखने के लिए लोग उतावले रहते हैं। वे काफी संघर्ष और कठिनाई का सामना करके उन्हें देखने और सुनने पहुंच जाते हैं लेकिन कई बार उन्हें काफी निराश होना पड़ता है। अमेरिका से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक मशहूर सिंगर ने हद पार करते हुए अपने फैन के चेहरे पर पेशाब ही कर दिया। इसके बाद बवाल मच गया। जब हंगामा बढ़ गया तो इस महिला सिंगर ने अपना बयान जारी किया है।
दरअसल, यह मामला अमेरिका की मशहूर सिंगर और सॉन्गराइटर सोफिया उरिस्ता से जुड़ा है। हाल ही में कुछ दिन पहले एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ही उन्होंने अपने एक फैन के चेहरे पर पेशाब कर दिया। यह सब तब हुआ जब सोफिया उरिस्ता ने स्टेज पर अपने एक मेल फैन को बुलाया और उसे लिटाकर उसके चेहरे पर पेशाब कर दिया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया।
सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोग भड़क गए और माफी की मांग करने लगे। इसके बाद अंततः सोफिया ने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांग ली। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उनका इरादा किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था। वे हमेशा स्टेज पर अपनी लिमिट में ही रहती हैं और वे इस तरह की शॉकिंग हरकतों के जरिए नहीं बल्कि अपने म्यूजिक के जरिए लोगों का ध्यान आकर्षित करना पसंद करती हैं।
इतना ही नहीं इस पूरे मामले पर सिंगर के बैंड ‘ब्रास अगेंस्ट’ ने भी माफी मांगी है। बैंड ने अपने एक बयान में लिखा कि सोफिया बहुत ज्यादा उत्साहित हो गई थीं, इसकी हम लोगों ने उम्मीद भी नहीं की थी। आप लोग दोबारा हमारे शो में ऐसा नहीं देखेंगे, ये पूरी घटना अप्रत्याशित थी। हालांकि माफी मांगने के बाद भी यह मामला सुर्खियों में छाया हुआ है। लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126