आगे उन्होंने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान प्रदेश की स्थिति को शायद कोई भूला हो. अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड नहीं थे और न ही आक्सजीन की व्यवस्था थी.
वहीं, अब डेंगू से लोग जद्दोजहद कर रहे हैं. ऐसे में अब सत्ता परिवर्तन जरूरी हो गया है. क्योंकि जनता भाजपा के कुशासन से त्रस्त हो चुकी है. यही कारण है कि मैं जनता की समस्याओं को जानने और सूबे की योगी सरकार के छलावे से जनता को अवगत कराने के लिए यात्रा पर निकला हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस यात्रा का समापन आगामी 30 नवंबर को अयोध्या में रामलला के दर्शन कर करेंगे.
इतना ही नहीं प्रसपा प्रमुख ने महंगाई, कानून-व्यवस्था और किसानों के मुद्दे पर सूबे की योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि किसान परेशान हैं. युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं. लेकिन ये सरकार इन समस्याओं को दरकिनार कर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का श्रेय लेने में लगी है.
लेकिन सबसे अहम बात यह है कि पूर्व की सपा सरकार के समय में ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 60 फीसद जमीन ले ली गई थी. वहीं, पूर्व मंत्री शादाब फातिमा ने तो यहां तक कह दिया कि अबकी सूबे की सत्ता की चाभी प्रसपा प्रमुख के पास है.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126