कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में राहुल गांधी ने आरएसएस को लेकर तंज कसा। राहुल गांधी ने कहा कि आज आरएसएस की विभाजनकारी और नफरत की विचारधारा, कांग्रेस की प्रेम और राष्ट्रवादी विचारधारा पर हावी है। हालांकि हमारी विचारधारा जिंदा है, उसे मिटा नहीं पाए हैं। इसके अलावा राहुल गांधी ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की किताब पर उठे विवाद के बीच हिंदू (Hindu) और हिंदुत्व (Hindutva) पर भी बयान दिया। राहुल गांधी ने कहा कि ‘हिंदू धर्म और हिंदुत्व दो अलग-अलग चीजें हैं, अगर एक होते तो उनका नाम भी एक होता।’
राहुल गांधी ने कहा, ‘हिंदू धर्म मुस्लिम-सिख की पिटाई का नाम नहीं है।’ राहुल ने यह बात शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के डिजिटल अभियान ‘जग जागरण अभियान’ की लॉन्चिंग के समय कही। हिंदुत्व और हिंदुत्व के बीच अंतर पर विचार करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “हिंदू और हिंदुत्व में क्या अंतर है, क्या वे एक ही चीज हो सकते हैं? यदि वे एक ही चीज हैं, तो उनका नाम एक क्यों नहीं है? जाहिर तौर पर यह दोनों अलग-अलग चीजें हैं। क्या हिंदू धर्म सिख या मुसलमान को पीटने के बारे में है? लेकिन हिंदुत्व निश्चित रूप से है।”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दू धर्म और हिंदुत्व में फर्क है। चीन के एक नेता से पूछा कि चीनी कम्युनिस्ट का क्या मतलब है? अगर आप कम्युनिस्ट हैं तो चीनी का क्या मतलब? उसी तरह अगर आप हिंदू हैं तो हिंदुत्व नाम की क्या जरूरत है? हमारी विचारधारा पुरानी है। शिव, कबीर, गुरुनानक, गांधी जैसे लोगों ने इस विचारधारा को अपनाया और फैलाया। उनके आदर्श सावरकर हैं, हमारे महात्मा गांधी।
सलमान खुर्शीद की किताब पर जारी है विवाद दरअसल, अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुर्शीद ने ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ नाम से किताब लिखी है। गुरुवार को इस किताब का विमोचन हुआ। इस किताब में कांग्रेस नेता ने हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस एवं बोको हराम जैसे आतंकवादी संगठनों से की है। इस तुलना के बाद वह भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ गए हैं। भाजपा नेता खुर्शीद पर हमलावर हैं। हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी संगठन से किए जाने पर खुर्शीद अपनी पार्टी के नेताओं के भी निशाने पर हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि वह खुर्शीद की इस सोच से सहमत नहीं हैं। जबकि बिहार में कांग्रेस विधायक ऋषि मिश्रा ने खुर्शीद से माफी मांगने के लिए कहा है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.